Virat Kohli: बस 66 रन…दूर है विराट कोहली क्रिकेट के महा रिकॉर्ड्स से

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम जुड़ चुके है । सीरीज के पहले मैच में ही अगर वह 66 रन बना देते है , तो वे अपने नाम एक महा रिकॉर्ड बना सकते है ।

image source- Getty

Virat Kohli IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया साल 2023 का आखरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका से खेलने वाली है । 26 दिसंबर से यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बिच होने वाली है , जो दो टेस्ट मैच की सीरीज होने वाली है । टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस टेस्ट मैच सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ सेंचुरियन में जुड़ चुके हैं । इस सीरीज का पहला मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास और अहम् रहने वाला है । क्योंकि उनके पास दुनिया के सभी बल्लेबाज के रिकार्ड्स को पीछे छोड़ने का मौका है ।

इस महा रिकॉर्ड्स पर विराट की नजर

बात करे विराट कोहली के रिकार्ड्स की तो साउथ अफ्रीका में उनका रिकार्ड्स शानदार रहा है । इस वजह से फैंस में विराट कोहली के लेकर एक बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है । वही विराट कोहली के लिए यह साल 2023 शानदार रहा है । इस साल उन्होंने कई साडी रिकार्ड्स तोड़ पारियां खेली है । विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पुरे करने से केवल 66 रन दूर है । अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 66 रन बना लेते है तो क्रिकेट इतिहास के एक बड़े रिकार्ड्स को अपने नाम कर लेंगे ।

विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जायेंगे

अगर विराट कोहली इस साल ऐसा कर लेते है तो 2000 इंटरनेशनल रन पुरे कर लेंगे और वह ऐसा कर 7वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 इंटरनेशनल रन का आकड़ा छू लेंगे । अगर वह यह कारनामा करने में सफल हो जाते हुई तो वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जायेंगे । वह फ़िलहाल श्री लंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर है । कुमार संगाकारा ने 6 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 से अधिक रन बनाये है ।

इस रिकॉर्ड्स के भी काफी करीब

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने अब तक बनाये हैं । सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1741 टेस्ट रन बनाये हैं । वही , दूसरी ओर 1306 रन वीरेंदर सहवाग , 1252 रन के साथ राहुल द्रविड़ तीसरे स्थान पर हैं । और अब तक विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के 1236 टेस्ट रन बनाये हैं । ऐसे में विराट कोहली अगर इस सीरीज में 71 रन और बना लेते है तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जायेंगे ।

टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1.Sachin Tendulkar -1741 runs
2.Virendra Sehwag – 1306 runs
3.Rahul Dravid – 1252 runs
4.Virat Kohli – 1236
5.V. V. S. Lakshman – 976 runs
Read More

read more –/khabarinhindi35.com/most-odi-runs-in-2023/

read more –http://khabarinhindi35.com/hanuman-trailer-review-भारत-के-सुपरहीरो-के-अवत/

Leave a Comment