जैसे आपको पता है साल 2023 लगभग – लगभग ख़त्म होने को है इसी साल कई बेहतरीन मूवी आई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और शानदार कमाई की । फैंस को एक से बढ़कर एक बेहतरीन मूवी देखने को मिली । अब नए साल की शुरुआत होने वाली है , और फैंस लवर के लिए साल का पहला महीना ही बेहतरीन होने वाली है । इस जनवरी महीने में एक से बढ़कर एक मूवी सिनेमाघरों में आने वाली है, तो चलिए जानते है कौन कौन सी है वो मूवी ।
1. Hanuman (Release -11 January 2024 )
Hanuman – हनुमान मूवी का ट्रेलर भी जबरदस्त है । इसमें भगवान हनुमान का रेफ़्रेन्स दिया गया है।
2. Merry Christmas ( Release- 12 Jan. 2024 )
Merry Christmas – विजय सेतुपति और कैटरिना कैफ इसमें लीड रोले में है । इनकी कहानी ट्रेलर को देखकर लगता है शानदार होने वाली है ।
3. Main Atal Hoon ( Release- 19 Jan. 2024 )
Main Atal Hoon – ” मैं अटल हूँ ” हमारे पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल विहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित होने वाली है। इसमें उनके जीवन के एक आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी ।
4. Fighter ( Release – 25 January 2024 )
Fighter – ह्रितिक रौशन स्टारर फिल्म फाइटर देश के एयर फाॅर्स को डेडिकेटेड होने वाली है । इस तरह की मूवी भारत में काफी कम बनी है ।
read more – http://khabarinhindi35.com/hanuman-trailer-review-भारत-के-सुपरहीरो-के-अवत/
read more –http://khabarinhindi35.com/indian-police-force-release-date/