बात करे शाहरुख की तो उनके लिए यह साल बहुत अच्छा गया है 2023 उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ है , पिछले बीते कई सालो में उनके कई सारी फिल्म फ्लॉप साबित हुई है। लेकिन अब जब वह लौटे है , तो इस साल हजार करोड़ की दो फिल्म अब तक दे चुके है जिनमे से पठान और जवान शामिल है , ये दोनों हजार करोड़ के क्लब में शामिल है। दोनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी ।
Dunki Movie
वही बात करे शाहरुख़ खान की मच अवेटेड मूवी डंकी की तो उम्मीद के अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाया है , जहाँ पठान ने 55+ करोड़ की भारत में पहले दिन कमाई की थी और जवान ने 75+ करोड़ की भारत में पहले दिन कमाई की थी । जबकि डंकी इसके मुकाबले पहले दिन आधे रूपए ही कमाई कर पाई है ।
डंकी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की कमाई की है जो पठान और जवान के मुकाबले कही ज्यादा कम है। तो वही दूसरे दिन भी कोई खास कमाई नहीं कर पाई है ।
डंकी दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई कर पाई है । इसका सीधा सा कारन है डंकी के साथ – साथ डार्लिंग प्रभाष स्टारर फिल्म सालार का दोनों का आपस में आमना सामना होना । फैंस के लिए तो यह उत्सव जैसा है क्योंकि दोनों ही अपने अपने फील्ड के मास्टर है दोनों के फैंस बहुत प्यार करते । इसके साथ साथ दोने ऐसे डायरेक्टर है जिसने मूवी एक से बढ़कर एक होती है ।
read more http://khabarinhindi35.com/hanuman-trailer-review-भारत-के-सुपरहीरो-के-अवत/read more /khabarinhindi35.com/salaar-release-trailer-review/